कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस सतर्क, शिक्षण संस्थानों और पीजी संचालकों के साथ हुई बैठक..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद देहरादून जनपद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने जिले में निवासरत और अध्ययनरत कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित क्षेत्रों में इन छात्रों के संपर्क में रहें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
फिलहाल देहरादून की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनका सत्यापन पुलिस द्वारा पूरा कर लिया गया है। इसी क्रम में आज बिधोली चौकी में एसएसपी द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन सभी शिक्षण संस्थानों और पीजी संचालकों को आमंत्रित किया गया था, जहाँ कश्मीरी छात्र-छात्राएं अध्ययनरत या निवासरत हैं।
बैठक में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने संस्थानों से कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और छात्रों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करें।इसके अतिरिक्त, जिन क्षेत्रों में कश्मीरी छात्र-छात्राएं रहते हैं, वहाँ अतिरिक्त पीएसी बल की तैनाती की गई है, जो नियमित रूप से गश्त कर रही है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। अब तक सोशल मीडिया पर प्रसारित 25 आपत्तिजनक पोस्टों को हटवाया गया है। साथ ही, एक संस्था के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में हेट स्पीच सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी से व्यवहार करें।