
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शराब पीकर झगड़ा कर रहे चार दोस्तों ने एक लाख की नकदी लूटने की सूचना देकर पुलिस में हड़कंप मचा दिया। छानबीन में मामला आपसी झगड़े का निकलने पर पुलिस ने चारों कबाडियों को गिरफ्तार कर लिया।

झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बाबत एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर अमल करते हुए पुलिस ने उनका 10 हजार का चालान ठोका।इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने एक लाख रुपए की नकदी लूटने की सूचना दी थी। जिस पर एसएसआई शहजाद अली के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

पड़ताल में सामने आया कि लूट की बात पूरी तरह गलत है बल्कि चारों आरोपी शराब के नशे में है और उनके बीच आपसी विवाद होने पर जानबूझकर पुलिस को लूट झूठी सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उनका 10-10 हजार रुपए का नकद चालान किया। साथ ही दोबारा ऐसी गलती करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी गई। इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि चारों आरोपी कबाड़ी का काम करते हैं।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी….
1- राहुल पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 गली न0-6 शिव विहार करावल नगर थान करावल नगर दिल्ली
2- विनय पुत्र टीटू सिंह नि0 शिव विहार करावल नगर थान करावल नगर दिल्ली ।
3- इनातुल्ला पुत्र फरीद नि0 रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार
4- इशरार पुत्र जमील अहमद नि0 सुभाष नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार