अपराधहरिद्वार

गुरुद्वारे के सेवक की पत्नी ही निकली कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर सुलाया मौत की नींद..

पुलिस में दोनों को गिरफ्तार कर तीसरे दिन किया सनसनीख़ेज़ हत्याकांड का पर्दाफाश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली, और पति को मौत की गहरी नींद सुला दिया। लेकिन कहते हैं ना, “अपराध कितना भी शातिराना क्यों न हो, कानून की नजरों से बच नहीं सकता। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने महज 24 घंटे में इस खौफनाक कत्ल की गुत्थी सुलझाकर दो गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वह भी तब, जबकि जट बहादरपुर में हत्याकांड को लेकर पुलिस की व्यस्तता चरम पर रही। एसएसपी ने खुलासे पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को शाबाशी दी है।
————————————-
कहानी की शुरुआत – माड़ी के पास मिली लावारिस लाश…..बीती 18 मार्च, को थाना पथरी क्षेत्र के शाहपुर माड़ी के पास पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त प्रक्रिया शुरू की। जांच में पता चला कि मृतक सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा, थाना पथरी है। अगले दिन 19 मार्च को मृतक के भाई पवन ने थाना पथरी में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला बेहद संवेदनशील था, इसलिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित कर घटना की गहन जांच के आदेश दिए।
————————————-
पुलिस जांच – तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ से खुला राज़……थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीआईयू की तकनीकी सहायता से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण किया। जांच में पाया गया कि सुखपाल अमृतसर (पंजाब) में नौकरी करता था, लेकिन घटना से पहले पत्नी के बुलावे पर वह गांव लौटा था। इसी सुराग से पुलिस को शक हुआ और पत्नी रितु पर कड़ी नजर रखी गई।
————————————-
कत्ल की साजिश – अवैध रिश्ते में बाधा बना पति…..पुलिस की तफ्तीश में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई सामने आई। सुखपाल की पत्नी रितु के उसके प्रेमी रितिक (निवासी टांडा जीतपुर, लक्सर) से अवैध संबंध थे। सुखपाल उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, इसलिए रितु ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने का खतरनाक प्लान बना लिया। रितु ने फोन कर पति सुखपाल को घर बुलाया, यह कहकर कि घर में कोई रिश्तेदार आया हुआ है। लक्सर बस अड्डे पर पहुंचते ही रितिक ने कार में बैठाकर सुखपाल को रिसीव किया। रास्ते में उसे शराब पिलाई, ताकि वह किसी भी तरह से विरोध न कर सके। जब सुखपाल पूरी तरह नशे में धुत्त हो गया, तो रितिक ने मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को माड़ी के पास फेंक दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
————————————-
पुलिस की कार्रवाई – 24 घंटे में खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार…..पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से रितु और रितिक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया। सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋषिकेश के एक गुरुद्वारे में सेवादार है। दोनों की प्लानिंग थी कि मामला ठंडा पड़ने के बात दोनों शादी कर लेंगे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बेनकाब कर दिया।
————————————-
इस टीम ने किया खुलासा……
1:- थानाध्यक्ष – रविंद्र कुमार
2:- सुधांशु कौशिक (चौकी प्रभारी फेरुपुर)
3:- उ.नि. विपिन कुमार
4:- म.उ.नि. शाहिदा परवीन
5:- कां. मुकेश चौहान
6:- कां. जयपाल चौहान
7:- कां. महिपाल (CIU)
8:- कां. वसीम (CIU)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!