हरिद्वार

आयुर्वेदिक अस्पताल और पंचकर्म केंद्र मंगलौर में शुरू हुई सांयकालीन ओपीडी..

हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है आयुर्वेदिक विभाग: डॉ स्वास्तिक सुरेश

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल मंगलौर में ओपीडी का समय बढ़ा दिया गया है। अब मरीज सुबह और शाम दोनों समय मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ ले सकेगें, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डॉ स्वास्तिक सुरेश ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग एवं सचिव आयुष और आयुष शिक्षा व निदेशक आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग के निर्देशों के क्रम में इस सुविधा को शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मरीजों को विशेषकर लाभ होगा, जिन्हें सुबह की ओपीडी में आने में दिक्कत होती है या किसी कारणवश स्वास्थ्य सेवा के लिए निजी क्लीनिक पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में न केवल अनेक गंभीर बीमारियों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता है, बल्कि यह पद्धति मरीजों के लिए सहज और सस्ती है। मरीजों को दवाओं एवं उपचार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। डॉ स्वास्तिक जैन ने बताया कि हरिद्वार का मंगलौर क्षेत्र जिले का भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है और आयुर्वेदिक विभाग समाज के हर व्यक्ति तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। शीघ्र ही पुराने चिकित्सालय भवन को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिससे जन सामान्य को अच्छे परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सालय के आसपास में रहने वाले बहुत लोग सुबह से शाम तक अपने कार्यों में व्‍यस्‍त रहते हैं। इस कारण अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान नहीं दे पाते। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं को प्राप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता आयेगी। डॉ उपाध्याय ने कहा कि सांय कालीन ओपीडी के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे मंगलौर और आसपास के लोगों को शाम के समय भी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक्सपर्ट आयुर्वेदिक कंसल्टेशन लेने में मदद मिलेगी। मंगलौर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रिचा चौहान ने बताया कि अस्पताल में पहले ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित थी लेकिन अब सायं 4 बजे से 6 बजे तक भी रोगियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। चिकित्सालय के अन्य डॉ योगेंद्र चंद्र जायसवान ने बताया कि जनता की आयुर्वेदिक चिकित्सा में बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई सायंकालीन ओपीडी में आयुर्वेदिक परमर्श व योग परामर्श लाइफस्टाइल संबंधी रोगों की चिकित्सा, पंचकर्म संबंधी परामर्श, मर्म चिकित्सा की भी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अवसर पर चिकित्सालय आने वाले रोगियों ने शाम की ओपीडी शुरू करने के विभाग के फैसले की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!