अपराधहरिद्वार

मिनी बैंक संचालक से नकदी लूटने वाले सहारनपुर के चार बदमाश दबोचे, नकदी-हथियार बरामद..

400 कैमरे खंगालने के बाद बहादराबाद पुलिस और एसओजी हरिद्वार को मिली बड़ी सफलता, एसपी सिटी ने किया खुलासा..

पंच👊नामा
केएस चौहान, हरिद्वार: मिनी बैंक संचालक से तमंचे के बल पर 1.22 लाख रुपए की नकदी लूटने वाले सहारनपुर के चार बदमाशों को बहादराबाद पुलिस और एसओजी हरिद्वार की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। 400 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद हाथ आए बदमाशों के कब्जे से करीब 42 हजार की नकदी और कारतूस समेत तमंचे बरामद हुए हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने एएसपी रेखा यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का पर्दाफाश करते पुलिस टीम को शाबाशी दी।बहादराबाद के बोंगला निवासी विनोद दादूपुर गोविंदपुर में पीएनबी का मिनी बैंक संचालक है। बीते 15 अक्टूबर को मिनी बैंक से घर लौटने के दौरान पुराना बिजली घर कांवड़ पटरी मार्ग के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने विनोद को रोक लिया था और तमंचे के बल पर डरा धमका कर नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस बैग में 1.22 लाख रुपए की नकदी थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कप्तान डा योगेंद्र सिंह रावत ने एएसपी रेखा यादव के निर्देशन में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर हाइवे तक लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद ली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। अहम सुराग हाथ लगने पर टीम में पथरी पावर हाउस के पास से 4 बदमाशों को धर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अक्षय पंडित, अंकित कुमार, मोनू कुमार व सूरज निवासी इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर बताए। पूछताछ में उन्होंने लूट की घटना कबूल करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने सहारनपुर पहुंचकर आपस में नकदी बांट ली थी आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 42 हजार रुपए की नकदी और अलग-अलग तमंचे व कारतूस बरामद किए। अक्षय और अंकित ने बताया कि उन्होंने सहारनपुर जेल में बंद रहने के बाद लूट की योजना बनाई थी। एक महीने पहले रेकी भी की थी, इसके बाद घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों की धरपकड़ कर घटना का पर्दाफाश करने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा समेत पूरी पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि खुलासे में एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर और एसओजी कांस्टेबल वसीम की अहम भूमिका रही है। एएसपी रेखा यादव ने बताया कि बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। वह कई बार लूट की घटनाओं में जेल भी जा चुके हैं। फिर से एक घटना को अंजाम देने हरिद्वार पहुंचे थे।
—————————————-
गिरफ्तार बदमाश…….
(1) अक्षय पंडित पुत्र कृष्ण शर्मा नि0 इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गली संजय मॉडल स्कूल के पास थाना कोतवाली सदर जनपद सहारनपुर उम्र 24 वर्ष
(2) अंकित कुमार पुत्र पाला नि0 ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (3) मोनू कुमार पुत्र हरवीर सिंह नि0 रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार सहदेव मलिक पुत्र ओम प्रकाश नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
(4) सूरज पुत्र सहदेव मलिक नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर उ0प्र0 उम्र0 19 वर्ष
—————————————
बरामदगी…..
1- हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल संख्या UP11M6614
2- बजाज पल्सर मोटर साइकिल संख्या UP11BW5247 ( घट्ना मे प्रयुक्त वाहन)
3- 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अक्षय और अंकित से बरामद)
4- कुल 44200/-  रुपये नगद
( अंकित से कुल –15,600 रुपये  अक्षय से कुल –  13,100 रुपये  मोनू से कुल – 7000 रुपये
सूरज से कुल –  8500 रुपये)
5- वादी के दस्तावेज/बैग (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
—————————————

नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष बहादराबाद)

पुलिस/ सर्विलांस टीम मे शामिल सदस्य:-
1-उपनिरीक्षक नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद, 2- उप. निरी. रंजीत तोमर प्रभारी SOG हरिद्वार, 3-उ0नि0 आनन्द मेहरा चौकी प्रभारी बाजार, 4- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज प्रभारी चौकी शान्तरशाह, 5- हेड का. सुंदर लाल SOG, 6- का. हरवीर SOG, 7- कानि0 1055 सुनील चौहान, 8- कानि0 1048 अमित भट्ट, 9- का. वसीम SOG, 10- का. अजय SOG, 11- कानि0 702 कुशलानन्द, 12- का. नरेंद्र SOG, 13- कानि0 1132 रणजीत सिंह, 14 का. मनोज SOG, 15- कानि0 442 सुशील चौहान, 16. का. पदम SOG, 17-का. मुकेश चौहान कोतवाली नगर, 18का. अशोक रूडकी एस.ओ.जी, 19-का. निर्मल रांगड थाना कनखल, 20-का. प्रेम कोतवाली ज्वालापुर, 21 – का. मुकेश नेगी, 22 – का. मदन, 23-  का. विरेंद्र चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!