पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: कांग्रेस में जाने की चर्चाओं के बीच भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का दर्द छलक कर बाहर आ गया है। हरक सिंह रावत का दावा है कि वह भाजपा नेताओं के बुलावे पर ही दिल्ली गए थे। उनका पक्ष जाने बगैर ही पार्टी से बाहर कर दिया गया। जबकि वह कैबिनेट मंत्री थे। साथ ही हरक सिंह रावत ने यह भी साफ किया कि अब वह बिना शर्त कांग्रेस में वापसी करेंगे।
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरक सिंह रावत ने दुखी मन से कहा कि सोशल मीडिया में चली खबरों को आधार बनाकर मुझे संगठन और सरकार के निष्कासित किया गया। जबकि मैं तो भाजपा से कहीं नहीं जा रहा था। इतना ही नहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि मैं तो बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली आया था। तभी पता चला कि मुझे निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझसे बात तक नहीं की गई और मेरे खिलाफ कार्रवाई कर दी गई। इतना बड़ा निर्णय, मैं उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री था। हरक सिंह रावत के अनुसार प्रह्लाद जोशी ने उन्हें बुलाया था। उनसे मिलने दिल्ली आया था। साथ ही कहा कि अब में कांग्रेस में जाऊंगा। कांग्रेस से बात करूंगा। बगैर किसी शर्त के कांग्रेस में जाऊंगा। कांग्रेस की सरकार लाने के लिए निस्वार्थ होकर काम करूंगा।