हरिद्वार

हरिद्वार में श्री निरंजनी रामलीला संस्था बनाएगी रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के सबसे ऊंचे पुतले..

संस्था ने रामलीला और दशहरा पर भव्य आयोजन को लेकर की बैठक, सचिव भोला शर्मा ने रखा आय-व्यय का ब्यौरा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में इस बार रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के सबसे ऊंचे पुतले श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था बनाएगी। रामलीला व दशहरा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया। होटल सुविधा में आयोजित बैठक का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ श्री राम के जयघोष से हुआ। बैठक में सबसे पहले संस्था के सचिव भोला शर्मा ने साल भर के आय व्यय का लेखा-जोखा सभी सदस्यों व कलाकारों के सामने प्रस्तुत किया। जिसके बाद संगठन सचिव अमित बोरी ने बैठक का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य रूप रामलीला को भव्य और दिव्य रूप देने की योजना पर विचार हुआ। संस्था के कोषाध्यक्ष व रामलीला के डायरेक्टर समीर शर्मा ने सचिव भोला शर्मा व दशहरा कमेटी के प्रधान राजू मनोचा, कमल बृजवासी, जॉनी अरोड़ा, नवदीप मान, दीपक शर्मा का पिछले साल के लुभावने दशहरा कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। श्री रामलीला संस्था के सचिव भोला शर्मा ने बैठक में बताया कि इस वर्ष भी संस्था अपना वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाने जा रही है। दशहरा महोत्सव ऋषिकुल मैदान में ही आयोजित किया जाएगा। इस साल रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले पंचपुरी में सबसे ऊंचे और नए स्वरूप में बनाए जाएंगे। बैठक में एडवोकेट सचिन बेदी, एडवोकेट मनमोहन मलोहत्रा, रजत चौहान, सुमित बोरी, अमित गर्ग, इंद्रजीत सिंह बेदी, गौरव त्यागी, वरुण साहनी, विकास कुमार विक्की, शिवम भारद्वाज, रवि बाबू शर्मा, वासु पराशर, सचिन पराशर, गोपाल सिंह, ओम प्रकाश भाटिया, उत्तम सिंह, प्रवीण कुमार, अमित शर्मा, अतुल जुनेजा, सुरेंद्र सैनी, संजय शर्मा लाला, पिंका चंचल, मोनू, पूनम मखीजा, वीना सिंह, पंकज सीतापुर, नरेश वर्मा, शिवम वर्मा, प्रशांत चौधरी, मोहित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!