कड़ाके की ठंड में घरों में दुबके रह गए पैसे वाले, पुण्य कमा ले गए किन्नर..
समाजसेवियों की फौज को किन्नरों ने दिखाया आईना, ज़रूरतमंदों को बांटे कंबल, जिले में हजारों संस्थाएं, हर कदम पर समाजसेवी, अधिकांश कागजों में कर रहे सेवा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार और अकीदत नगरी पिरान कलियर जैसी विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों वाले हरिद्वार जिले में समाजसेवियों की कमी नहीं है। हजारों की संख्या में समाजसेवी संस्थाएं कागजों में चल रही हैं और हर कदम पर आपको एक वरिष्ठ समाजसेवी मिल जाएगा। लेकिन समाज की सेवा में अधिकांश संस्थाओं और समाजसेवियों का रोल जीरो है। कड़ाके की ठंड में ऐसे ही कथित समाजसेवियों और कंजूस सेठ पैसे वालों को ज्वालापुर के किन्नरों ने आईना दिखाने का काम किया है। किन्नरों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए कंबल बांटे हैं। उनके इस कार्य की समाज का हर वर्ग सराहना कर रहा है।
————————————–
300 से ज़्यादा जरूरतमंदों को बांटे कंबल……
हरिद्वार: ज्वालापुर के किन्नर समाज की ओर से अलग-अलग इलाकों में 300 से ज्यादा लोगों को कंबल बांटे गए। ज्वालापुर किन्नर समाज की प्रमुख रीना गुजरी ने बताया कि हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में घरों के अंदर भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले असहाय, निर्धन लोगों के सामने बहुत दिक्कतें खड़ी होती हैं। जिसको देखते हुए अपने शिष्यों के साथ मिलकर कंबल वितरण करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, जटवाड़ा पुल, धीरवाली, शनिदेव मंदिर सहित कई इलाकों में 300 से ज्यादा लोगों को कंबल वितरित किए गए। नर सेवा ही नारायण सेवा है। लवली और बबली ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। इस दौरान लवली, पायल, सिमरन, कजरी, सीमा, ज्योति, बबली आदि शामिल रहीं।