
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आईपीएल 18 का खुमार देशभर में सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन इसके साये में सट्टा माफिया का गंदा खेल युवाओं का भविष्य निगल रहा है। हरिद्वार, उत्तराखंड का शांत धार्मिक शहर, इन दिनों दिल्ली और हरियाणा के सट्टा माफियाओं के मक्कड़जाल में बुरी तरह फंसा नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हर दिन करोड़ों रुपये का काला खेल यहां खुलेआम चल रहा है।
इस सट्टेबाजी के नेटवर्क में एक बड़ा नाम सामने आया है — हरियाणा के फरीदाबाद निवासी ‘छोला’, जिसने हरिद्वार और देहरादून तक अपना गहरी पैठ बना ली है। छोला गैंग रोजाना एक करोड़ से अधिक की हार-जीत का खेल करता है। इसके लिए बाकायदा एक विशेष टीम बना रखी है, जो केवल लेन-देन संभालती है। आईपीएल के दौरान वह खुद हरिद्वार में डेरा डालता है और पूरा गैंग सक्रिय हो जाता है।
—————————————
हर कोने में फैले बुकी, लेकिन खेल छोले का…
हरिद्वार शहर के हर कोने में बुकी सक्रिय हैं, लेकिन सबका ताल्लुक छोले से है। सभी बुकी उसी के माध्यम से अपना सट्टा चलाते हैं और बदले में उन्हें मोटा कमीशन मिलता है। बताया जा रहा है कि छोले का नेटवर्क इतना मजबूत है कि शहर के कई सफेदपोश भी उसके पार्टनर हैं।छक्के-चौकों से लेकर सेशन तक, हर छोटी-बड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी पर पैसा लगाया जा रहा है। युवा वर्ग, जो रातों रात अमीर बनने का सपना देखता है, इस दलदल में फंसता चला जा रहा है।
—————————————
अन्नू भी आया चर्चा में……
इधर ब्रह्मपुरी क्षेत्र से अन्नू नामक एक युवक का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। स्थानीय स्तर पर उसका नेटवर्क मजबूत माना जा रहा है और शहर के कई छोटे-बड़े कारोबारी उसी के साथ ‘खेल’ रहे हैं।