बैशाखी स्नान पर उमड़े श्रद्धालु, हरिद्वार में तीन किलोमीटर लंबा जाम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बैशाखी पर्व के अवसर पर रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस भारी भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला। हाईवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही और कई स्थानों पर वाहनों की कतारें तीन-तीन किलोमीटर तक पहुंच गईं।
रविवार तड़के से ही श्रद्धालु स्नान के लिए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड की ओर रवाना होने लगे थे। “हर-हर गंगे”, “जय मां गंगे” के उद्घोष के साथ स्नान का क्रम शुरू हुआ, जो दिनभर जारी रहा।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए, लेकिन इसके बावजूद शहर के भीतर और हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहन घंटों रेंगते नजर आए।
गंगा स्नान के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी के अलावा मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट सहित विभिन्न घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मंदिरों में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
हरकी पैड़ी क्षेत्र के अलावा मां मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी और दक्षेश्वर महादेव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान, पूजन, दुग्धाभिषेक व दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए श्री गंगा महासभा व पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जल पुलिस के गोताखोर घाटों पर तैनात रहे, जबकि विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मी यातायात व भीड़ प्रबंधन में जुटे रहे।