
पंच👊नामा
रुड़की: महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज ढंडेरा में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें “इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल” की भूमिका अहम रही, जिसमे 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रों ने स्वर्ण पदक हासिल किए, दौड़ 600 मीटर में जुनेद पुत्र अब्दुल जब्बार ने प्रथम स्थान व अनस पुत्र मुसर्रत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में सावन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वह स्वर्ण पदक हासिल किया वहीं खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रजत मेडल प्राप्त किए, बालिका वर्ग में भी कबड्डी व खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मोहब्बत अली खेल समन्वयक ढंडेरा ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीlवही स्कूल पहुंचने पर सभी होनहार छात्र छात्राओं का “अमरीन अंसारी खेल महाकुंभ नोडल अधिकारी इट्स ऑल पॉसिबल इंटरनेशनल स्कूल” द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। प्रियंका प्रसाद ने बच्चों का पूरी मेहनत और लगन के साथ भरपूर सहयोग दिया। इस मौके पर मौजूद प्रधानाचार्य कमलदीप कौर, राखी, अफसा अंसारी, निसात अंसारी, अंशू, भावना, पारुल आदि मौजूद रहेl