मजार हटाने पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी जताई नाराज़गी..
आज शाम पांच बजे डीएम से करेंगे मुलाकात, नामित पार्षद हारून खान के नेतृत्व में विधायक से मिला था प्रतिनिधिमंडल..

पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के बीच अब खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी हस्तक्षेप किया है। दरअसल, हरिद्वार के नामित पार्षद हारून खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल में उमेश कुमार से मुलाकात की थी।
उमेश कुमार ने मजार तोड़ने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात की। आज शाम 5:00 बजे उमेश कुमार इसी मुद्दे पर जिलाधिकारी से रोशनाबाद में मुलाकात भी करेंगे।

रुड़की कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से खास मुलाकात के दौरान उमेश कुमार ने कहा कि प्राचीन दरगाहों और मजार आस्था का केंद्र माने जाते हैं जिन्हे नुकसान पहुंचाना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सभी आस्था का केंद्र माने जाते हैं इस तरह की कार्यवाही कर सरकार एक पक्ष के खिलाफ तानाशाही रवैया अपना रही है।

इस तरह की कार्यवाही करने से पहले सरकार को कानून का सहारा लेना चाहिए। उमेश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की हरीश रावत एक उजाडू बैल की तरह हैं जो किसी के कंधे पर हाथ रख दें तो उसे छह माह बाद पता चलता है की तेरे कंधे पर जख्म हो चुका है।

जब भी हरीश रावत की सरकार बनी उन्होंने प्रदेश में शराब माफिया, खनन माफिया और शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा दिया। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की हरीश रावत को अब बढ़ती उम्र के लिहाज से राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए और युवाओं को आगे लाना चाहिए।

उमेश कुमार ने कहा की हरीश रावत 11 बार चुनाव हार चुके हैं। अब बाहरवे की तैयारी में लगे हैं उन्हें युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा की हरीश रावत उत्तराखंड में सी एम रहते सरकारी खजाने का दुरपयोग कर रहे थे। मंत्रियों को करोड़ों करोड़ों बांट रहे थे ऐसे में उन्हें राज्य हित में नहीं देखा जा सकता।

उन्होंने कहा की हरीश रावत का स्टिंग सामने आने के बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी। वही नामित पार्षद हारुन खान ने बताया कि चंदन वाले पीर के मसले पर आज शाम 5:00 बजे खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ मुस्लिम समाज के लोग जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे। कहा कि दरगाहों की बेहुरमती नहीं होने दी जाएगी।