पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने गए एलआईयू सिपाही ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज…..
: युवती ने 500 रुपये और शराब की बोतल मांगने का भी लगाया आरोप
पंच 👊 नामा
एक युवती ने पासपोर्ट वेरीफिकेशन करने की एवज में एलआईयू सिपाही पर 500 और शराब की बोतल मांगने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि सिपाही ने जानबूझकर दस्तावेजों में खामियां निकाली और उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र का है। एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 नवम्बर को उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। रविवार को एलआइयू कर्मचारी केदार पंवार शैक्षणिक व निवास स्थान से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन युवती के घर पहुंचा। युवती का आरोप है कि एलआईयू सिपाही ने दस्तावेजों में कुछ कमियां निकाली और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं विरोध करने पर उसने धमकी भी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो उसका पासपोर्ट कभी नहीं बन पायेगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एलआइयू कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।