हरिद्वार
नजर आया चांद: मेहंदी डोरी आज, साबिर पाक के उर्स का आगाज..
देर रात अदा की जाएगी मेहंदी डोरी की रस्म..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: माह रबीउल अव्वल के चांद की तस्दीक के बाद आज साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म के साथ होगा। बाद नमाज ए ईशा पिरान कलियर स्थित गद्दीनशीन के कदीमी घर से मेंहदी डोरी उठाई जाएगी, जिसे दरबार मे पेश करने के बाद जायरिनों को तकसीम किया जाएगा।

बता दे कि माह रबीउल अव्वल का चांद नजर आ गया है, चांद की तस्दीक होते ही साबिर पाक के उर्स की शुरुआत भी हो गई है। चांद दिखाई देने के बाद अकीदतमंदों ने एक दूसरे को साबिर पाक के उर्स की मुबारकबाद दी।

आज बाद नमाज ईशा मेहंदी डोरी की रस्म को अदा किया जाएगा, जिसके बाद विधिवत रूप से साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज हो जाएगा।