मनोरंजनहरिद्वार

मुश्किलों को पार करने वाला ही मंजिल तक पहुँचता है: उमेश कुमार..

आरसीई कॉलेज में क्रीड़ा पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन, विधायक उमेश शर्मा रहे मुख्यातिथि, विजयी छात्रों को किया गया सम्मानित..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-रुड़की: आरसीई कॉलेज में क्रीड़ा पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स मीट में विजयी छात्र-छात्राओं को मैडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक उमेश कुमार, संस्थान के सचिव नमन बंसल, महानिदेशक प्रो. रमा भार्गव व डॉ संजीव पुरी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें कई टिप्स दिए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। जानकारी के अनुसार बजुहेड़ी रुड़की कांवड़ मार्ग स्थित “रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग” में बीते दिनों आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले व विजयी छात्रों के सम्मान में क्रीड़ा पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडम, सर्टिफिकेट व चैक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शिरकत की। उमेश कुमार ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी मंजिल आसान नही होती, मुश्किलें आती है लेकिन जो हिम्मत और जज्बे के साथ आगे बढ़ते है वह अपनी मंजिल पर पहुँच जाते है। इस दौरान उमेश कुमार ने अपने जीवन का संघर्ष भी छात्रों से सामने बयान किया और बताया कि मुश्किलों को पार करने वाला ही मंजिल तक पहुँचता है। उमेश कुमार ने संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है इससे बच्चो को मानसिक, शारिरिक विकास मिलता है, और उनमें आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता है। वही संस्थान की महानिदेशक प्रो. रमा भार्गव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है, इस बार प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट और करीब 1 लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रशासन ने खेल संचालक स्पोर्ट ऑफिसर सूरज रोड व कमेटी संचालक जितेंद्र चौधरी का आभार जताया। इस मौके पर रजिस्ट्रार सुमित चौहान, डॉ. यशवीर सिंह, डॉ. रतीश कुमार, डॉ. रविन्द्र आर्ये, डॉ. मानव शर्मा, डॉ. अमित चतुर्वेदी, डॉ. आदेश कुमार, अभिनव भटनागर, अखिलेश कडवाल, देवव्रत कुमार, जगदीश पाण्डेय, प्रज्वल चौधरी, अभिषेक उपाध्याय, मनीषा सैनी, सुमिता मन्हास, निधि सिंह, पूजा शर्मा व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!