हरिद्वार

गुलदार की दस्तक से दहशत, वनकर्मियों ने की हवाई फायरिंग..

इस खबर को सुनिए

गुलदार की दस्तक से दहशत, वनकर्मियों ने की हवाई फायरिंग…

:विज्ञापन
:विज्ञापन

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा..रुड़की:- शिक्षानगरी रुड़की में गुलदार की दस्तक से दहशत मची हुई है। लोग देर शाम में ही घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे है। गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद होने के बाद वनविभाग भी चौकन्ना हो गया है लेकिन अभी तक गुलदार को पकड़ने में नाकामी ही हाथ लगी है, हालांकि विभागीय कर्मियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है।

जानकारी के मुताबिक़ पिछले कई दिनों से रुड़की के मौहल्ला प्रेमनगर व कृष्णानगर में गुलदार की चहलकदमी देखी गई थी। गुलदार की तस्वीर पास लगें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी जिसके बाद मौहल्ले के लोगो ने वनविभाग को सूचना देते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। वनविभाग कर्मियों द्वारा भी गुलदार को पकड़ने के लिए गश्त और पिंजरा लगाया गया था। बताया गया है कि बीती रात वनविभाग की टीम ने पास के एक खेत में चहल कदमी करते हुए गुलदार को देखा तो टीम ने गुलदार को खदेड़ने के लिये हवाई फायर कि, तभी गुलदार पास के ही दिनेश सैनी के खेत में घुस गया। लोगों का कहना है कि जबतक गुलदार पकड़ा नही जाता तबतक वह डर के साय में जीने को मजबूर है। वही वनविभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!