पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जनपद’भर में चेकिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान करीब 70 स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी में सीसीटीवी कैमरे, मेंटेनेंस रजिस्टर व स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई।
कुछ स्पा सेंटरों में अनियमितता मिलने पर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 10 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला किया गया साथ ही 26 स्पा सेंटरों का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
इसके साथ ही एक स्पा सेंटर पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले जिसपर स्पा सेंटर संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें मौके से गिरफ्तार कर 5 पीड़िताओं का रेस्क्यू किया गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी के निर्देश दिए गए थे, जिसके चलते जनपद के करीब 70 स्पा सेंटरों पर अलग-अलग टीमों में औचक छापेमारी की।
इस दौरान पटेलनगर क्षेत्रमे मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिसपर सपा सेंटर स्वामी समेत चार लोगों के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मौके से ही सभी को गिरफ्तार कर 5 पीड़िताओं का रेस्क्यू कर उन्हें आजाद कराया। इसी के साथ 29 स्पा सेंटरों पर अनियमितता मिलने पर उनका 81 पुलिस एक्ट और 26 स्पा सेंटर स्वामियों का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी देहरादून, विजय कुमार पुत्र गन बहादुर निवासी देहरादून, मौ. शादाब पुत्र याकूब निवासी सहारनपुर व मौ.अमजद पुत्र मौ. इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।