“साबिर पाक उर्स की तैयारियां तेज! प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण..
उर्स से पहले कलियर में सफाई से सुरक्षा तक की चाक-चौबंद योजना, प्रशासन ने कसी कमर..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में होने वाले आगामी सालाना उर्स/मेले को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। शुक्रवार को एडीएम हरिद्वार पीआर चौहान की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों ने पिरान कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, पार्किंग प्रबंधन, बिजली, पानी, जल निकासी समेत अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जायरीनों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
इस मौके पर एसपी देहात शेखर सुयाल, एसओ कलियर रविन्द्र कुमार, दरगाह प्रबंधक रजिया बेग समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। दरगाह प्रबंधन ने अधिकारियों को उर्स/मेले की परंपरागत रस्मों और संभावित भीड़ के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि इस माह के अंतिम सप्ताह में साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज़ प्रथम रस्म ‘मेंहदी डोरी’ के साथ होगा। उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन पिरान कलियर पहुंचते हैं, जिसके मद्देनज़र प्रशासन ने पहले ही तैयारियों की शुरुआत कर दी है।