
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर में शुक्रवार को एक बड़ी विजिलेंस कार्रवाई के दौरान चकबंदी विभाग में तैनात कानूनगो को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने गोपनीय रूप से अंजाम दी।जानकारी के अनुसार, आरोपी कानूनगो सुभाष, जो हाल ही में लेखपाल से प्रमोट होकर इस पद पर नियुक्त हुआ था, पीड़ित व्यक्ति से जमीन संबंधित कार्य के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और पीड़ित को तय राशि के साथ बुलाकर मौके पर निगरानी रखी।
जैसे ही पीड़ित ने लक्सर स्थित चकबंदी कार्यालय के पास एक दुकान के समीप सुभाष को बीस हजार रुपये सौंपे, टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर ही रुपये बरामद कर लिए गए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।
देर शाम तक विजिलेंस की टीम लक्सर में ही डटी रही और आरोपी से लंबी पूछताछ चलती रही। इधर, इस कार्रवाई की भनक लगते ही चकबंदी विभाग में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारियों के चेहरे उतर गए और पूरे दफ्तर में सन्नाटा पसर गया।