अपराधहरिद्वार

लूटपाट के लिए प्रॉपर्टी डीलर को बनाया बंधक, जेब से 400 निकालने पर गुस्से में कर दी हत्या..

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सुलझाई गुत्थी, हाथ पांव बांधकर नदी किनारे दबाया गया व शव भी बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खानपुर क्षेत्र में डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलर के लापता होने के पीछे हत्या की सनसनीखेज घटना निकलकर सामने आई है। प्रॉपर्टी डीलर को लूटपाट के इरादे से बंधक बनाया गया था। लेकिन जेब से सिर्फ ₹400 निकालने पर आरोपियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हाथ पांव बांधकर नदी किनारे दबाए गए शव को भी बरामद कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इंस्पेक्टर खानपुर रविंद्र शाह और उनकी पुलिस टीम को शाबाशी दी है। पहले लूट और फिर पकड़े जाने के डर से की गई हत्या में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

दरअसल 9 दिसंबर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द ने अपने बेटे रामशंकर की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना खानपुर में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रामशंकर (48 वर्ष) प्रॉपर्टी डीलर थे और 08 दिसंबर को खानपुर स्थित अपने ऑफिस आए थे। शाम करीब 6 बजे उनके फोन पर कॉल करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा की तलाश शुरू की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और सीओ लक्सर के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया।

फाइल फोटो: शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)

पुलिस टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का गहन अध्ययन किया और गुमशुदा व्यक्ति के फोटो पंपलेट प्रचारित किए। कॉल डिटेल्स और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम चन्द्रपुरी पहुंची, जहां पूछताछ में दो संदिग्धों ने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि रामशंकर अक्सर उनके गांव आता था और उनके पास संपत्ति से जुड़ी जानकारी थी। 08 दिसंबर को, रामशंकर को जमीन दिखाने के बहाने खेतों में बुलाकर उन्होंने उसे बंधक बना लिया। तलाशी लेने पर केवल 400 रुपये मिलने से आरोपियों को गुस्सा आ गया। उन्होंने डराया-धमकाया और फोन का पासवर्ड तथा यूपीआई पिन लिया। चिल्लाने से रोकने के लिए उन्होंने रामशंकर के मुंह पर टेप लगा दी, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक का शव एक बोरी में डालकर कार (UP12 AN 8378) से चन्द्रपुरी घाट के आगे रेत में दबा दिया।घटना के अगले दिन एक आरोपी, रोबिन, मृतक के फोन से 30,000 रुपये निकालने में कामयाब रहा। बाद में विभिन्न स्थानों पर जाकर रुपये निकालने की कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। जिसके बाद फोन और अन्य दस्तावेजों को अलग-अलग जगह फेंक दिया। पुलिस ने रोबिन और अक्षय नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी अंकित फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक खानपुर रविन्द्र शाह, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक भजराम चौहान, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक समीप पाण्डेय, चौकी प्रभारी इमली खेड़ा उमेश कुमार लोधी, सीआईयू रुड़की प्रभारी संजय पूनिया व उनकी टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!