पंच👊नामा
पिरान कलियर: फाइनेंस ई-रिक्शा की किश्त लेने पहुँचे फाइनेंसर और ई- रिक्शा चालक में कहासुनी हो गई। जिसपर ई-रिक्शा चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को ई रिक्शा लूट की सूचना दे दी।
सूचना पर तत्काल धनौरी चौकी प्रभारी मय पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुँचे, जहां पड़ताल करने पर ई रिक्शा की क़िस्त जमा ना करने को लेकर छीना झपटी होना प्रकाश में आया, दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनो ही पक्ष मारपीट करने उतारू हो गए जिसपर पुलिस ने दोनो को थाने लेकर शांति भंग में चालान कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम से कलियर थाना पुलिस को ई रिक्शा लूट की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज मय पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुँचे, जहा तस्दीक करने पर मालूम हुआ कि ई रिक्शा चालक व अन्य व्यक्ति के बीच किश्त जमा ना करने को लेकर कहासुनी हो रही थी। दोनो को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही मारपीट करने पर उतारू हो गए। सार्वजनिक स्थान पर शांति व्यवस्था प्रभावित करने पर ई रिक्शा चालक अफजल पुत्र अली शेर निवासी बेड़पुर पिरान कलियर व रोशन अल्वी पुत्र असलम निवासी मैदानियान ज्वालापुर को थाने लेकर शांति भंग में चालान किया गया। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल अमित कुमार व वसीम अहमद शामिल रहे।
—————————————
सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वालो पर कार्रवाई…..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद भर में सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वाले व शराब पीकर ड्राइव करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 7 वाहन सीज किए। जिनमें नहर पटरी और आसपास के क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले शरारती तत्व शामिल है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वालो पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। एक वैगनआर कार चालक को ड्रंकल ड्राइव में गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत सात व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।