
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में अब नशेड़ियों और नशा बेचने वालों के बुरे दिन स्टार्ट हो गए हैं। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एक्शन मोड में अभियान की शुरूआत कर दी है। वाल्मीकि बस्ती में नशे के एक अड्डे पर उन्होंने खुद छापा मारा। हालांकि, नशा बेचने वाला काका फरार हो गया, पर खरीदने वाले आठ नौजवानों को धर लिया गया। कोतवाली प्रभारी ने नशेड़ियों का अलग से रजिस्टर बनाने की पहल की है। इस रजिस्टर में हर नशेड़ी के फोटो से लेकर नाम-पता सहित पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। चोरी, लूट से लेकर रेप तक की कोई भी घटना होने पर सबसे पहले इन नशेड़ियों की कुंडली खंगाली जाएगी। दरअसल, पिछले कुछ समय से हर तीसरी घटना में नशेड़ियों का हाथ सामने आ रहा है। इसलिए रजिस्टर बनने से पुलिस को काफी मदद मिलेगी। वहीं, पुलिस की छानबीन में पता चला है कि काका नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए पिरान कलियर से लेकर आता था। इनके अलावा पांवधोई, ईदगाह रोड, कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, सराय क्षेत्र के कुछ मेडिकल स्टोर के नाम भी पुलिस को पता चले हैं। जिन पर नशीले इंजेक्शन व दवाईयां धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। स्मैक और चरस बेचने वालों को चिह्नित करने का काम भी पुलिस कर रही है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नशीले इंजेक्शन व दवाईयां बेचने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए ड्रग विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास नशा बिकने की सूचना सीधे उनके मोबाइल नंबर 941111-2828 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को अंधकार में जाने से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को पुलिस का सहयोग देना होगा। तभी नशे जैसी खतरनाक व सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सकता है।