हरिद्वार

Roorkee: प्लाइवुड फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, कर्मचारी की मौत, लाइव वीडियो में कैद हुआ पूरा दृश्य – परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाए गम्भीर आरोप, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की मशीन पर काम करने के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कर्मचारी काम करते समय घायल होते देखा जा सकता है। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, मकदुमपुर गांव में स्थित प्रीमेट प्लाइवुड फैक्ट्री में चौंदाहेड़ी निवासी 45 वर्षीय जनक पुत्र धर्म सिंह बतौर कर्मचारी कार्यरत था। बताया गया है कि जनक मशीन पर काम कर रहा था, तभी एक तेज़ी से उछलता हुआ प्लाई का टुकड़ा सीधे उसके चेहरे पर जा लगा। इससे जनक बेसुध होकर मौके पर ही गिर पड़ा। साथियों ने तुरंत उसे रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री में किसी भी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न तो कर्मचारियों को हेलमेट दिए जाते हैं और न ही अन्य कोई सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा दिए जाने की मांग की।सूचना पर मंगलौर, रुड़की गंगनहर और अन्य पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं, मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी पहुंचे। दोनों नेताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिवार को समुचित मुआवज़ा दिलाने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!