आपदा मोचन के साथ खेलों में भी एसडीआरएफ सर्वोत्तम बल..
कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने मासिक समेलन के दौरान खिलाड़ियों को किया सम्मानित..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: एसडीएआरफ को उत्तराखंड का सर्वोत्तम बल यू ही नहीं कहा जाता है। आपदा के समय रात दिन लोगों की जान बचाने वाले जवान खेलों में भी किसी से पीछे नहीं है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जहां एसडीआरएफ के जवान उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं आपदा में लोगों की मदद कर पूरे देश में एसडीआरफ का नाम रोशन कर रहे हैं। सोमवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय पर कमांडेट मणिकांत मिश्रा ने मासिक सम्मेलन किया।
इस दौरान उन्होंने वीडियो क्रांफेसिंग के जरिए संवेदनशील स्थानों पर स्थापित पोस्ट के प्रभारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सेनानायक महोदय ने हल्द्वानी व 31वीं वाहिनी, पीएसी रुद्रपुर में आयोजित अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री तथा पुलिस जुडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2023 में
तैराकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग, जूडो, कराटे व ताईक्वांडो में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर निम्नलिखित खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया:- 1. आरक्षी नितेश खेतवाल, तैराकी/ताइक्वांडो 2. आरक्षी नवीन बिष्ट, तैराकी 3. आरक्षी प्रदीप मेहता, तैराकी 4. आरक्षी शिवम, तैराकी 5. आरक्षी रोहित परिहार, बॉक्सिंग 6. आरक्षी कृष्ण सिंह, कुश्ती 7. आरक्षी नंदन सिंह, बॉडी बिल्डिंग 8. महिला आरक्षी शिवानी पोखरियाल,
जूडो इसके अतिरिक्त सेनानायक महोदय द्वारा रेस्क्यू कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ASI रवि रावत व वाहिनी मुख्यालय में राजकीय कार्यों को कर्मठता से करने के लिए उपनल कर्मी सोभन सिंह को नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया।
