पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: असदउद्दीन ओवेसी की पार्टी पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगता है। उत्तराखंड चुनाव में पार्टी ने कोई खास दम नहीं दिखाया है, लेकिन जिन सीटों पर मुस्लिम निर्णायक स्थिति में हैं, ऐसे चंद सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने पार्टी ने बरेली के दरगाह आला हजरत प्रमुख सुब्हानी मियां के दामाद सय्यद आसिफ मियां को प्रत्याशी बनाया है। सैय्यद आसिफ मियां ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खटीमा विधानसभा सीट से नामांकन किया है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि उत्तराखंड चुनाव में ओवेसी की पार्टी मुस्लिम मतों का धुव्रीकरण करने मैदान में उतरी है।
कुछ महीने पहले पार्टी चीफ असदउद्दीन ओवेसी ने पहली बार पिरान कलियर का दौरा किया था। ओवेसी की एक झलक पाने के लिए युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिससे यह लगा था कि पार्टी विधानसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी करेगी। लेकिन हुआ इसके उलट। पार्टी धीरे धीरे सिमटने की तरफ बढ़ गई। लेकिन नामांकन के आखिरी दिनों में नाटकीय ढंग से अचानक कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन कराए गए। हैरत की बात यह है कि यह सभी प्रत्याशी अचानक पार्टी में शामिल हुए और नामांकन कर प्रत्याशी बन गए। पार्टी के आनन-फानन में चुनाव में भाग लेने पर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं और सवाल उठ रहे हैं।