पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव के मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कर दी गई। भाजपा ने पहले राउंड से बढ़त बनाने का सिलसिला नौवें राउंड तक भी जारी रखा। कुछ मिनट पहले ही नौंवे राउंड की अपडेट जारी की गई है। जिसके अनुसार भाजपा की आशा नौटियाल को अभी तक 15,875 हजार और कांग्रेस के मनोज सिंह रावत को 12,547 हजार वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन को 8469 वोट मिले हैं। भाजपा 3328 वोटों से आगे चल रही है। एक घंटे से भी पहले चुनाव का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मतगणना केंद्र के बाहर गहमा गहमी बनी हुई है। गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झौकी हुई है। केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा जुड़ा होने के चलते इस चुनाव से भाजपा की साथ जुड़ी हुई है। खास तौर पर बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में हार के बाद केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए नाक का सवाल माने जा रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी गुटबाजी छोड़कर केदारनाथ उपचुनाव में अपनी जीत दोहराने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है। देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस उपचुनाव में जीत की हैट्रिक दोहराती है या फिर भाजपा अपनी इज्जत बचाने में कामयाब हो पाती है।