हरिद्वार

एसएसपी ने चुनाव को लेकर दिए अहम निर्देश, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए दी कड़ी हिदायत..

अच्छा कार्य करने वाले 29 पुलिसकर्मियों को सम्मान, लापरवाह अधिकारियों को मिली चेतावनी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। खासतौर पर निकाय चुनाव के मद्देनजर सक्रियता बढ़ाने और हिस्ट्रीशीटरों की परेड व निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान दिसंबर माह में घटनाओं के खुलासों में अहम भूमिका निभाने वाले 29 पुलिसकर्मियों को मैन आफ द मैन पुरुस्कार से नवाजा गया। दूसरी तरफ, शहर कोतवाली में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर परेड कराई। उन्हें हिदायत दी गई कि चुनाव में जरा भी गड़बड़ी का प्रयास किया तो जेल जाना तय है।
————————————–क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्कल में नियमित समीक्षा करें और 60 दिनों के भीतर निस्तारण कर चार्जशीट कोर्ट में भिजवाएं। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए हिस्ट्रीशीटरों और मफरूर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने साफ किया कि चुनाव में अवैध हथियार, शराब और धन की तस्करी पर रोक लगाने सघन तलाशी अभियान चलाया जाए। इसके लिए अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई जाए। नशा तस्करी रोकने के लिए स्कूल-कॉलेजों और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और नशा बेचने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर संपत्ति जब्त करें और मेडिकल स्टोर की जांच करते हुए प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ट्रैफिक व बुग्गावाला नताशा सिंह आदि मौजूद रहे।
————————————–
शहर कोतवाल ने हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी……शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराते हुए उनके घर परिवार से लेकर मौजूदा काम-धंधे की जानकारी ली। पुराने मुकदमों की अपडेट लेते हुए हिदायत दी कि निकाय चुनाव में किसी भी स्तर पर उनकी कोई संलिप्तता सामने आती है तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दी गई कि चुनाव के दौरान पुलिस की पैनी नजर उन पर टिकी रहेगी। कोई भी हरकत की तो खैर नहीं होगी।
—————————————
इनको मिला मैन आफ द मंथ…. कोतवाली नगर से महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती, थाना श्यामपुर से कांस्टेबल राहुल देव, थाना कनखल से कांस्टेबल प्रलव चौहान, कोतवाली ज्वालापुर से उपनिरीक्षक केदार सिंह चौहान, महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत, कोतवाली रानीपुर से उपनिरीक्षक मंजुल रावत, थाना सिडकुल से कांस्टेबल गजेंद्र, थाना बहादराबाद से शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, कोतवाली रूड़की से अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, कोतवाली गंगनहर से कांस्टेबल नितिन कुमार, कलियर थाने से हैड कांस्टेबल अलियास अली, मंगलौर कोतवाली से कांस्टेबल दिनेश चौहान, भगवानपुर से हैड कांस्टेबल मनोज, झबरेड़ा से उपनिरीक्षक जय सिंह राणा, लक्सर से उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, पथरी से कांस्टेबल मुकेश चौहान, थाना खानपुर से उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी समीप पांडे, कांस्टेबल अरविंद रावत, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कांस्टेबल चालक जयपाल सिंह, थाना बुग्गावाला से हैड कांस्टेबल गोपाल कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक शाखा से महिला कांस्टेबल रेनू, एएनटीएफ से कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, एसओजी हरिद्वार से हैड कांस्टेबल विवेक यादव, सीपीयू से हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह, यातायात रुड़की से कांस्टेबल सुशील को मैन आफ द मंथ मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!