पुलिसकर्मियों की अच्छी सेहत के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की शानदार पहल, थाने में लगवाया स्वास्थ्य शिविर..
45 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डॉक्टरों ने दिए उत्तम स्वास्थ्य टिप्स..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस जवानों के स्वास्थ्य को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक सराहनीय कदम उठाया गया है। एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने जया मैक्सवैल अस्पताल के सहयोग से एक विशेष स्वास्थ्य शिविर थाना परिसर में लगवाया। शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उचित सुझाव प्रदान करना था।
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर आकाश और उनकी टीम ने कुल 45 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया।जांच के दौरान BP, पल्स, SPO2, तापमान, RBS, ECG और ब्लड टेस्ट जैसे कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों का परीक्षण किया गया।
प्रत्येक पुलिसकर्मी को उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए व्यक्तिगत सलाह दी गई। डॉक्टरों ने इस मौके पर कहा कि स्वस्थ पुलिस बल ही समाज की बेहतर सेवा कर सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को तनाव प्रबंधन, सही आहार और नियमित व्यायाम की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी।
जया मैक्सवैल अस्पताल की टीम ने भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसएसपी डोबाल के इस प्रयास की सराहना की और इसे उनके ‘स्वास्थ्य-केन्द्रित नेतृत्व’ का उदाहरण बताया।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि ऐसे शिविर न केवल उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मददगार होते हैं। एसएसपी डोबाल ने अपने संदेश में कहा, “स्वस्थ पुलिसकर्मी ही समाज के लिए एक सशक्त प्रहरी साबित होते हैं। ऐसे शिविरों से हमारी पुलिस टीम को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, बल्कि उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा।