पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी के प्रथम वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमा दिया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का यह प्रदर्शन देखकर न सिर्फ अतिथि, बल्कि उनके अभिभावक भी हैरान रह गए। बच्चों ने देशभक्ति, गढ़वाली-कुमांऊनी गीतों पर डांस की प्रस्तुति देने के साथ ही मोबाइल के दुष्परिणाम पर एक शानदार लघु नाटिका पेश की। स्कूल को गोद लेने वाले अभिप्रेरणा फाउंडेशन व पैनासोनिक ने आयोजक के तौर पर प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया।राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का उद्धघाटन दो छोटी कन्याओं अभिप्रेरिता और मायरा सिंह ने रिबन काट कर किया। पिंकी प्रसाद ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर मालार्पण और अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डॉ दीपेश चंद्र प्रसाद और प्रधानाचार्या अनामिका श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोबाइल फोन के दुरुपयोग पर आधारिक लघु नाटिका रही। जिसमें मोबाइल से छात्र-छात्राओं और बड़ों को होने वाले नुकसान गिनाते हुए इससे दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने पापा ओ मेरे पापा, सरस्वती वंदना, योगा गीत पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। आंशिक दिव्यांग बच्ची के नृत्य और एक बच्ची की “मैं बोझ नहीं हूं” कविता ने सभी को भावुक कर दिया। प्रधानाचार्य अनामिका श्रीवास्तव के गीत “देख तमाशाा लकड़ी का” नेेेे खूब वाहवाही बटोरी।मुख्य अतिथि डा. दीपेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि कई बार अपने बच्चों की प्रतिभाओं से अभिभावक भी अंजान रहते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को पंख लगाना है। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी चंद्र भूषण कठैत ने किया। प्रधानाचार्य अनामिका श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया। ममता, शशि, लता चौहान, चरण सिंह, सुशीला तेजयान, अमित वर्मा, परमीत कौर, मोनिका शर्मा, उजाला सिंह, दीक्षा, जितेंद्र कुमार, सन्दीप कुमार, वैशाली शर्मा, रीमा धीमान, पूजा वर्मा आदि ने सहयोग दिया।