अपराधहरिद्वार

“हरिद्वार में छात्रों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, सीखे सड़क सुरक्षा के गुर, यातायात पुलिस के साथ चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भविष्य के नागरिकों को यातायात अनुशासन के प्रति सजग बनाने की अनूठी पहल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में बुधवार को शिवडेल पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने न केवल यातायात नियमों की बारीकियां सीखीं, बल्कि चौराहे पर ट्रैफिक संचालन कर व्यावहारिक अनुभव भी हासिल किया।निदेशालय यातायात के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन और पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में तैयार की गई थी।कार्यक्रम में उप निरीक्षक सीपीयू पवन नौटियाल, अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह और आरक्षी मुकेश कंबोज ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।अधिकारियों ने ट्रैफिक सिग्नल और साइन बोर्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी।इसके साथ ही छात्रों को गोल्डन आवर यानी हादसे के बाद जीवनरक्षक पहले घंटे की महत्ता और गुड सेमेरिटन कानून के बारे में भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों को रानीपुर मोड़ चौराहे पर ले जाया गया, जहां यातायात पुलिस की निगरानी में उन्होंने स्वयं ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली। छात्रों द्वारा वाहनों को अनुशासित ढंग से निकलवाने पर स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि बच्चों में इस तरह की जागरूकता सड़क हादसों में कमी लाने में मददगार सिद्ध होगी।विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसल सर, शिक्षकगण और पुलिस अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह जनजागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि हर नागरिक यातायात अनुशासन का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!