
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जहाँ चाह होती है, वहाँ राह निकल ही आती है — और जब बेटियाँ ठान लें, तो कामयाबी खुद सलाम करती है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में हरिद्वार की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा, मेहनत और जुनून का कोई विकल्प नहीं होता। इस बार भी 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों में बेटियों का दबदबा रहा, जिन्होंने न सिर्फ अपने परिवार और स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र से जुड़ी यह सफलता की कहानी और भी खास बन जाती है, जब इसमें पूर्व विधायक का परिवार भी बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आता है। लक्सर के पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद की भतीजी और पोती — दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
10वीं कक्षा में सफीना पुत्री नईम, जो जमदग्नि पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं, ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।वहीं, 12वीं कक्षा में सना पुत्री इकबाल, निवासी सुल्तानपुर, ने ST JP कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करते हुए 86 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इन उपलब्धियों ने परिवार के साथ-साथ स्कूल और समाज को भी गर्व की अनुभूति कराई है। दोनों छात्राओं की इस शानदार सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। दोनो बेटियों के इरादे बुलंद हैं।
सफीना और सना दोनों ने अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट कहा कि वे आगे चलकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे समाज में बदलाव लाएं और अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाएं।