
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: चुनावी सीजन में दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देशन में लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

शनिवार को दून पुलिस को चौतरफा कामयाबी हाथ लगी, जहां पुलिस ने 28 वर्षो से फरार 10 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की तो वही चार घन्टे के अंदर दो चैन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लूटी गई चेन बरामद की।

इसके साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनमे कब्जे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
केस नम्बर 1:- पिछले करीब 28 वर्षो से फरार 10 हजार के इनामी अपराधी को थाना डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल 1995 में उत्तरांचल वन विकास निगम ने करीब 40 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया था, जिसके चलते इन कर्मचारियों ने कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में लगातार धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर 24 जुलाई 1995 को तत्कालीन महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम के एन सिंह ने करीब 30 अस्थाई कर्मचारियों के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी किशन सिंह चौहान पुत्र रमेश कुमार चौहान निवासी -ग्राम गोदड़ी, पोस्ट गैरी राजपूत की, पट्टी रेका, थाना-लमगांव, जनपद-टिहरी गढ़वाल कभी भी सुनवाई पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिस पर न्यायालय ने आरोपी को मफ़रूर घोषित कर दिया गया था, आरोपी के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। फरार/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नई टिहरी स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
केस नम्बर 2:- दो बाइक सवार युवकों ने महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया, पुलिस कंट्रोल रूप के माध्यम से मिली सूचना पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके चलते चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को घेराबंदी करते हुए धरदबोचा, जिनके कब्जे से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़िता श्वेता सिंह ने थाना पटेलनगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया चेकिंग के दौरान जोगीवाला बैरियर पर रिस्पान की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति कंट्रोल रूम द्वारा बताए गए हुलिये के आते दिखाई दिए जो पुलिस चेकिंग देखकर पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने घेर घोटकर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके क़ब्ज़े से लूटी गई चेन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुकर्रम पुत्र इकराम व अनीस पुत्र अल्लारखा निवासीगण थाना मंडी जिला सहारनपुर बताया दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में जोगीवाला चौकी प्रभारी सतबीर भंडारी, कांस्टेबल विपिन सेमवाल व नरेंद्र रावत शामिल रहे।
—————————————
केस नम्बर 3:- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जनपद के सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है, जिसके चलते जिलेभर में पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23 मार्च 2024 को ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास से कार सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 25 पेटियां बरामद हुई। पूछताछ में धंधेबाजों ने बताया कि आगामी होली पर्व के दौरान इस शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए लाई गई थी। आरोपी अनिल यादव पुत्र राजेंद्र यादव व सुनील चौहान पुत्र लखन चौहान निवासीगण शिवाजी नगर, ऋषिकेश, देहरादून के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, साथ ही शराब को परिवहन करने वाले वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मनीष पवार, कांस्टेबल सोविंद्र, कांस्टेबल दिनेश कामली, कांस्टेबल पुष्पेंद्र व कांस्टेबल मिथिलेश शामिल रहे।