हरिद्वार

बारात आने से पहले थाने पहुंच गई दुल्हन, शादी से किया इन्कार…

मायके वालों के फूले हाथ पांव, मान मनौव्वल में छूटे पसीने..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बारात आने से चंद घंटे पहले एक दुल्हन मेंहदी रचे हाथों में अपने घर से चुपचाप निकलकर थाने पहुंच गई। दरअसल, युवती अभी शादी नहीं करना चाहती थी। उसने परिवार पर जबरन शादी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। थाने में कई घंटे मान मनौव्वल का दौर चलने के बाद आखिरकार वह शादी के लिए रजामंद हो गई।
हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र की एक युवती की रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र से बारात आनी थी। घर में कई दिन से तैयारियां चल रही थी। उबटन लगाने के बाद युवती के हाथों में मेहंदी रचा दी गई थी। घर में मेहमान आ गए और बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। दोपहर के समय दुल्हन चुपचाप अचानक कनखल थाने पहुंच गई। मेहंदी रचे हाथों में दुल्हन को थाने में देख पुलिसकर्मी भी सकपका गए। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने उसकी बात सुनी। युवती का कहना था कि परिवार वाले जबरन शादी कराना चाहते हैं, जबकि वह शादी नहीं करना चाहती है। परिवार का नाम पता मालूम कर थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने श्यामपुर एसओ अनिल चौहान को सूचना दी। जिसके बाद श्यामपुर की पुलिस उसके परिजनों को लेकर कनखल थाने पहुंच गई। शुरूआत में तो युवती ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस के काफी समझाने पर वह करने को तैयार हुई। परिवार ने लोक लाज का हवाला देते हुए उसे मनाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद वह शादी के लिए तैयार हो गई। तब कनखल पुलिस ने युवती को श्यामपुर पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!