अपराधदेहरादून

किराए की एवज में स्मैक तस्करी करा रही थी मकान मालकिन, “अनिता, प्रीति और बुर्कानशीं तस्कर जेबा” गिरफ्तार..

एसटीएफ और देहरादून पुलिस की अलग-अलग दो बड़ी कामयाबी, 65 लाख की स्मैक व 5.57 लाख की नकदी बरामद..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में स्मैक तस्करी के धंधे में अब महिलाओं का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने लगा है, इसकी बानगी राजधानी देहरादून में सामने आई। एक मकान मालकिन ने किराए की एवज में अपनी महिला किराएदार को ही स्मैक तस्करी के धंधे में उतार दिया।

फाइल फोटो

पुलिस ने मकान मालकिन और किराएदार महिला को 50 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 5.57 लाख की नकदी भी बरामद हुई है। दूसरी तरफ देहरादून पुलिस ने एक बुर्कानशीं महिला को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा है। महिला सहारनपुर के कस्बा देवबंद की रहने वाली है और करीब 15 लाख रुपए की स्मैक लेकर देहरादून पहुंची थी। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
———————————-
महिला ड्रग्स तस्कर और पैडलर गिरफ्तार….

फाइल फोटो: एसटीएफ उत्तराखंड

केस नम्बर एक:- उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में महिला ड्रग्स तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इनमें से एक महिला प्रीति सूरी, ड्रग सप्लायर, और उसकी साथी अनीता, ड्रग पैडलर के रूप में सामने आई हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं से लगभग 50 लाख रुपए की 158 ग्राम स्मैक और 5 लाख से अधिक नकदी बरामद की।

फाइल फोटो

पूछताछ में प्रीति ने बताया कि वह स्मैक यूपी रामपुर के बिलासपुर से खरीद कर लाई थी और दीप नगर क्षेत्र में इसे बेचने का काम करती थी। अनीता, जो प्रीति की मकान मालिक है, किराए के बदले प्रीति से स्मैक की आपूर्ति करवाती थी। तलाशी के दौरान अनीता के घर से 5.57 लाख रुपये नगदी भी बरामद की गई है, जो स्मैक की बिक्री से प्राप्त हुए थे।

फाइल फोटो: नवनीत सिंह भुल्लर (कप्तान उत्तराखंड एसटीएफ)

एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस कार्रवाई में एनसीबी की टीम ने भी सहयोग किया।।आरोपी महिला तस्करों से पूछताछ में कई बड़े नामों केस खुलासा हुआ है, दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
———————————

फाइल फोटो: ड्रग्स फ्री देवभूमि

केस नम्बर दो: देहरादून: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में पटेलनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर जेबा पत्न अफसर हुसैन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जेबा के पास से 50.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

फाइल फोटो: पुलिस

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला तस्कर जेबा ने स्वीकार किया कि वह स्मैक को उत्तर प्रदेश के देवबंद से लाकर देहरादून में सप्लाई करती है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसका उद्देश्य इसे स्थानीय लोगों और कॉलेज के छात्रों को बेचना था। यह तथ्य बेहद गंभीर है, क्योंकि इस तरह के नशे का सीधा असर युवा पीढ़ी पर पड़ता है और समाज को खोखला बनाता है।

फाइल फोटो: मुकदमा

पुलिस ने आरोपी जेबा के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता से कार्यवाही कर रही है ताकि जेबा के नेटवर्क का पता लगाया जा सके और इस गिरोह के सभी सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
——————————–
नशा तस्करी में महिलाओं की भूमिका चिंता का विषय….

फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया नशा तस्करी में महिलाओं की बढ़ती भूमिका एक गंभीर चिंता का विषय है। पहले जहां मादक पदार्थों के कारोबार में पुरुषों की भागीदारी प्रमुख मानी जाती थी, अब इसमें महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। महिलाओं का तस्करी में शामिल होना इस कारोबार को और अधिक चुनौतीपूर्ण बनाता है। क्योंकि पुलिस और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों के लिए महिलाओं पर शक करना और उन्हें रोकना अक्सर मुश्किल होता है। इसके अलावा, महिलाओं का इस अवैध व्यापार में शामिल होना न केवल उनके जीवन को संकट में डालता है बल्कि समाज की युवा पीढ़ी को भी गुमराह करता है, जो उनकी गतिविधियों से प्रभावित होती है।
—————————
पुलिस टीम में शामिल…..
1:- उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित
2:- हेड कांस्टेबल मनोज कुमार
3:- हेड कांस्टेबल सुमित कुमार
4:- कांस्टेबल विकास कुमार
5:- कांस्टेबल अरशद अली
6:- कांस्टेबल आबिद अली
7:- महिला कांस्टेबल करिश्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!