नवगठित ईदगाह कमेटी ने जिलाधिकारी, महापौर, और नगरनिगम अधिकारियों से की मुलाकात..
ईदगाह में इंटरलॉकिंग टाइल्स, साफ सफाई और बुनियादी सुविधाओं की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: आगामी ईद उल-फितर को लेकर नवगठित ईदगाह कमेटी ज्वालापुर सक्रिय हो गई है। कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेन्द्र सिंह, नगर निगम महापौर किरण जैसल और एम.एन.ए. नगर निगम हरिद्वार से मुलाकात कर ईदगाह की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। इस दौरान ईदगाह में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान ने बताया कि हर साल ज्वालापुर ईदगाह में 20 से 25 हजार लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए एकत्र होते हैं। ऐसे में नमाजियों की सहूलियत के लिए ईदगाह परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने की जरूरत है, जिससे बारिश या धूल-गर्दी की स्थिति में किसी को असुविधा न हो। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में इस कार्य को प्राथमिकता देने की मांग की गई है।
———————————-
महापौर और एम.एन.ए. से भी मिला प्रतिनिधिमंडल…..कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर निगम महापौर किरण जैसल और एम.एन.ए. नगर निगम से भी मुलाकात कर ईद से पहले ईदगाह परिसर व आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, बिजली-पानी की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की।
इस मौके पर कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान, नायब सदर सज्जाद गौड़, खजांची हाजी मुकर्रम, नसीम सलमानी, शहनवाज अब्बासी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कमेटी ने प्रशासन से ईदगाह में व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने की अपील की, ताकि हजारों नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।