एसपी सिटी पंकज गैरोला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने किया ज्वालापुर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसपी सिटी पंकज गैरोला और क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने आज संयुक्त रूप से ज्वालापुर कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन की विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई और आगामी चारधाम यात्रा एवं यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए।निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी और सीओ ज्वालापुर ने कोतवाली परिसर, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क और CCTNS कार्यालय का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया।
इसके साथ ही थाने में लगे सभी CCTV कैमरों की कार्यक्षमता की जांच की गई और उनकी स्थिति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस बल की आपदा प्रबंधन क्षमता का मूल्यांकन किया गया। असलाह (हथियार) और आपदा संबंधित उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिसकर्मियों का शस्त्र अभ्यास भी कराया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे पूरी तरह तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान
सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। आगामी चारधाम यात्रा सीजन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए,
ताकि तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन की चुस्त व्यवस्था से ही कानून-व्यवस्था बनी रह सकती है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।