
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बच्चा चोर समझकर बहादराबाद क्षेत्र में कुछ युवकों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस ने वीडियो के आधार पर शिनाख्त करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।

बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चेतक सिपाही मुकेश नेगी को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कुछ लोग एक पागल व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पीट रहे हैं। जिस पर कांस्टेबल मुकेश नेगी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एक व्यक्ति ने सिपाही को वीडियो दिखाई, जिसमें कुछ लोग मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पीट रहे हैं और गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा मारपीट धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की पहचान भी वीडियो के आधार पर कराई जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————————————
गिरफ्तार नाम पता आरोपी….
(1) अनूप पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी ग्राम बेगमपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
(2) रवि पुत्र गोपाल स्वरूप निवासी बेगमपुर बहादराबाद हरिद्वार
(3)अजय पुत्र ऋषि निवासी डील माजरा , थाना भगवान पुर जनपद हरिद्वार
—————————————
पुलिस टीम….
उप निरीक्षक आनंद मेहरा प्रभारी चौकी बाजार बहाराबाद, का. मुकेश नेगी, का. वीरेंद्र, का. सुशील चौहान।