अपराधहरिद्वार

बरेली से मौत का सामान लाकर युवाओं की नसों में घोलने वाली तिकड़ी गिरफ्तार, 55 लाख की स्मैक बरामद..

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस और एएनटीएफ की टीम को मिली शानदार कामयाबी, कई पैडलरों के नाम भी उजागर..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बरेली से स्मैक लाकर युवाओं की नसों में घोलने वाले तीन तस्करों को रानीपुर कोतवाली की पुलिस और एएनटीएफ की टीम मिलकर धर लिया। दो बाइकों पर सवार होकर वह स्मैक की डिलीवरी देने हरिद्वार पहुंचे थे। आरोपियों से पूछताछ में कई पैडलरों के नाम भी सामने आए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सफलता पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी व एएनटीएफ के निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत की सयुंक्त टीम ने मिलकर जाल बिछाया।

फाइल फोटो: इंस्पेक्टर विजय सिंह व उपनिरीक्षक रणजीत तोमर

दूसरी तरफ एसओजी टीम भी सक्रिय हो गई। सयुंक्त टीम ने नहर पटरी पर भाईचारा ढाबे के पीछे जमालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 274.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। मुख्य आरोपी मुस्लिम उर्फ मुरसलीन ने पूछताछ में बताया कि वह पहले वेल्डिंग का काम करता था। पैसों के लालच में आकर वह पिछले 2-3 महीनों से नशा तस्करी के धंधे में उतर गया।उसने बरेली (उत्तर प्रदेश) के एक व्यक्ति से संपर्क किया, जो उसे स्मैक की खेप उपलब्ध कराता था। इस काम में उसने अपने दो साथियों इमरान और मेहरबान को भी शामिल किया। पुलिस ने मुस्लिम उर्फ मुरसलीन निवासी बहादरपुर खादर लक्सर, मेहरबान निवासी धनपुरा व इमरान निवासी धनपुरा थाना पथरी के रूप में हुई।

फाइल फोटो: कमल मोहन भंडारी (प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कोतवली)

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुस्लिम उर्फ मुरसलीन को नवंबर 2024 में भी पथरी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से बाहर आते ही उसने फिर से नशा तस्करी का काम शुरू कर दिया।
————————————–
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही एएनटीएफ….जिले की एएनटीएफ की टीम नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एएनटीएफ निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत तोमर की टीम ने 30 से ज्यादा नशा तस्करों और पैडलरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ढाई करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद हुई है। हाल यह है कि हरिद्वार की एएनटीएफ की बरेली तक दहशत है। एएनटीएफ के जाल से बचने के लिए तस्कर लगातार नए हथकंडे अपना रहे हैं, बावजूद इसके वह गिरफ्त से बच नहीं पा रहे हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एएनटीएफ की पीठ थपथपाई है।
————————————–
रानीपुर पुलिस टीम….
1:- प्रभारी निरीक्षक: कमल मोहन भण्डारी
2:- उपनिरीक्षक: मनोहर सिंह रावत
3:- उपनिरीक्षक: विकास रावत
4:- हेड कांस्टेबल: गोपीचन्द
5:- कांस्टेबल: संजय रावत
6:- कांस्टेबल: राजेन्द्र रौतेला
————————————–
A.N.T.F. टीम…….
1:- प्रभारी निरीक्षक: विजय सिंह
2:- उपनिरीक्षक: रणजीत सिंह
3:- हेड कांस्टेबल: मुकेश कुमार
4:- हेडकांस्टेबल: राजवर्थन
5:- हेडकांस्टेबल: सुनील कुमार
6:- कांस्टेबल: सतेन्द्र चौधरी
————————————–
C.I.U. टीम….
1:- प्रभारी निरीक्षक: दिग्पाल सिंह कोहली
2:- कांस्टेबल: उमेश
——————-

Related Articles

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!