उत्तराखंड

टिहरी एसओजी ने बरामद किए 51 मोबाइल फोन, खुशी से खिले पीड़ितों के चेहरे..

पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने पीड़ितों को सौंपे मोबाइल फोन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
टिहरी: लापता मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर टिहरी गढ़वाल की एसओजी ने फिर से मुस्कान लौटा दी। एसओजी ने करीब 9.34 लाख से अधिक कीमत के 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से कुछ मोबाइल फोन कावड़ियों के हैं, जबकि कुछ स्थानीय निवासियों के हैं। पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने सभी पीड़ितों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंपे। साथ ही एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला और उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी।
आपको बता दे टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से प्राप्त गुमशुदा मोबाइल फोनों के प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन मोडल सीआईयू टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा कार्यवाही करते हुये जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोये हुये फोनो में से सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 51 मोबाईल फोनों को बरामद किया गया। जिनकी कीमत लगभग 9,34,479/- रुपए है। बरामद 51 मोबाईल फोनो में से कावड़ मेले के दौरान 12 मोबाईल फोनो को सम्बन्धित मोबाईल स्वामी कावड़ियों व अन्य को दिये गये शेष कुल 39 मोबाईल फोन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात कार्यालय भद्रकाली टिहरी गढ़वाल मे सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को वितरित किये गए। मोबाइल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर सीआईयू टिहरी गढ़वाल का बहुत आभार व्यक्त किया गया, तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस की प्रशंसा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआईयू टीम को बधाई दी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर एवं प्रभारी सीआईयू श्री एल०एस० बुटोला एवं स्टाफ सीआईयू मौजूद रहे।
————————————-
सीआईयू टीम…
उ०नि० एल०एस० बुटोला (प्रभारी), उ0नि0 अजय शाह, कानि0 दीपक कुमार, कानि0 सतेन्द्र चौधरी, कानि0 अरविन्द रावत, कानि0 आशीष नेगी, कानि0 रामचन्द्र, कानि0 महेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!