एएनटीएफ और पुलिस के ज़ाल में फंसे स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचे यूपी के दो तस्कर, 30 लाख की स्मैक बरामद..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। ये दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से हरिद्वार में स्मैक की डिलीवरी देने पहुंचे थे। पुलिस ने इनके पास से करीब 30 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है।
—————————————
पुलिस की घेराबंदी में फंसे तस्कर…एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसपी सिटी पंकज गैरोला की अगुवाई में पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम को जानकारी मिली थी कि यूपी के दो बड़े तस्कर हरिद्वार में भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई करने वाले हैं। इस पर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और संदिग्धों की निगरानी शुरू कर दी।
—————————————
पहली गिरफ्तारी: ज्वालापुर में दबोचा तस्कर….पुलिस को सूचना मिली कि ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक स्मैक की डिलीवरी देने आने वाला है। इस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुनानक घाट के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 17 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम अकरम अली है, जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले कई महीनों से नशे की सप्लाई में लिप्त है और स्मैक की यह खेप यूपी के ही एक बड़े तस्कर से लेकर आया था।
—————————————
दूसरी गिरफ्तारी: कनखल में पुलिस को मिली सफलता….दूसरी कार्रवाई कनखल क्षेत्र में हुई, जहां एक अन्य तस्कर को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास दबोचा गया। कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह और जगजीतपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रोका। तलाशी में उसके पास से 13 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शादाब खान के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। उसने भी कबूल किया कि वह लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा है और हरिद्वार में स्मैक की सप्लाई करने आया था।
—————————————
रणजीत तोमर की सूझबूझ से बड़ी सफलता…

एएनटीएफ के तेज-तर्रार उपनिरीक्षक रणजीत तोमर ने इस पूरे ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की वजह से नशा तस्करों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली।
—————————————
एसएसपी ने पुलिस टीम को किया सम्मानित….एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और किसी भी हालत में ड्रग्स माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।
—————————————
पुलिस की अपील: नशे के खिलाफ करें सहयोग…एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर उन्हें कहीं भी नशे का अवैध कारोबार होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।