डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर हंगामा, पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा..
प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चारों तरफ लगवाया जाल, सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर क्षेत्र में थाने के समीप लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर हंगामा खड़ा हो गया। दलित समाज के सैकड़ो लोगों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। पुलिस ने आनन-फानन में नई प्रतिमा लगवाते हुए हंगामा शांत कराया। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए चारों तरफ जाल भी लगवाया गया। सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी भी कर ली गई।श्यामपुर क्षेत्र में थाने स्थित पेट्रोलपंप के पास बाबा भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति अज्ञात कारणों से खंडित हो गई है, जिसपर भीम आर्मी के सैकड़ो लोग मौके पर पहुँच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पाकर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को बमुश्किल शांत कराते हुए बाबा साहब की नई मूर्ति को स्थापित किया। सुरक्षा की दृष्टि से मूर्ति के चारों ओर जाल लगवाया, साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गाँव के जिम्मेदार लोगों की एक समिति बनाई गई, जो जल्द ही मूर्ति के स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। वही प्रदर्शन कर रहे लोगो ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है, मूर्ति खंडित होने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा।