मेले में जुटने लगी भीड़ तो शुरू हो गया शुल्क का खेल, डांस कम्पटीशन के लिए देनी होगी फीस, तब निखरेगी प्रतिभा..
झूले में हो रहा जान से खिलवाड़, कहीं हिल रहे पोल, कहीं चलते-चलते रुक जा रही रेलगाड़ी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर भेल क्षेत्र में चल रहे मेले में कुछ दिन पहले तक अधिकांश स्टॉल खाली थे। भीड़ भी कोई खास नहीं थी। तब तक शहर के बच्चे और नौजवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन निशुल्क कर रहे थे। लेकिन अब स्टॉल भरने और भीड़ जुटने पर कंपटीशन और शुल्क का खेल भी शुरू हो गया है।

डांस कंपटीशन में भाग लेने के लिए बच्चों को ₹500 एंट्री फीस देनी होगी। तब जाकर उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। आयोजन समिति की ओर से इस कंपटीशन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, लेकिन फीस लागू करने को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।

हालांकि समिति की ओर से पुरस्कार देने का ऐलान भी किया गया। मगर लोग सवाल उठा रहे हैं कि स्टॉल से ठीक-ठाक आमदनी होने के बावजूद यदि पुरस्कार देने के लिए भी प्रतिभागियों से ही शुल्क वसूला जाएगा तो फिर आयोजन को सामाजिक महोत्सव कैसे कहा जा सकता है।

दूसरी तरफ मेले में लगे झूलों में भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां तक कि लोगों की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया गया है। कहीं पोल हवा में लहरा रहे हैं तो कहीं चलते-चलते रेलगाड़ी बीच में ही रुक जा रही है। ऐसा ही एक मामला चार-पांच दिन पहले सामने आया। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।