नेशनल डायमंड अवार्ड से सम्मानित हुए याकूब, बढ़ाया शिक्षानगरी का मान..
ग्रेट खली के हाथों मिला सम्मान..

पंच👊नामा- रुड़की: ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव एम. याकूब को एस. के. मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने नैशनल डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया है। एम. याकूब पिछले 40 वर्षों से आर्मी उत्तरांचल पुलिस और स्कूली बच्चों ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देते आरहे है, यही वजह है उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रहे WWE के फाइटर द’ ग्रेट खली ने इस अवार्ड से नवाजा है। जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल में किया गया था जिसमे देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
गौरतलब है कि एम.याकूब रुड़की के निवासी है और पिछले 40 वर्षों से ताइक्वांडो कला का अध्ययन कर रहे है, याकूब क्षेत्र के बच्चो ताइक्वांडो का प्रशिक्षण देते है, उनके द्वारा प्रशिक्षित बच्चें विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुके है। वही एम. याकूब को भी ताइक्वांडो में कई अवार्ड मिल चुके है, देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों तक से याकूब सम्मानित हो चुके है। इस कार्यक्रम में अन्य खेलों के कोचों को भी अवार्ड से नवाजा गया है। ताइक्वांडो कला में एक मात्र एम. याकूब को ये अवार्ड मिला है।