हरिद्वार

धर्म संसद कैंसिल होने पर भड़के यति नरसिंहानंद, संतों की मौजूदगी में मुंह भर कर दी गालियां..

बैठक को "सूक्ष्म धर्म संसद" का नाम देकर भाषण में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी लपेटा, वायरल हो रहा वीडियो..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जूना अखाड़ा में होने वाले विश्व धर्म संसद प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण कैंसिल हो गई। इस पर डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले अपने शिष्यों, संतों और समर्थकों के साथ बैठक की। जिसे सूक्ष्म धर्म संसद का नाम दिया गया। इस बैठक में नरसिंहानंद का गुस्सा फूट पड़ा। यति नरसिंहानंद ने सबकी मौजूदगी में मुंह भरकर गालियां दी। इतना ही नहीं, आम हिंदू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी खूब लपेटा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
————————————
पहले से मुस्तैद था पुलिस प्रशासन…..

फाइल फोटो

साल 2021 में भूपत वाला क्षेत्र में हुई धर्म संसद के बाद हेट स्पीच और भड़काऊ भाषण के कई वीडियो देशभर में वायरल हुए थे। एक संप्रदाय के खिलाफ भड़काऊ और नफरत की भाषण देने के आरोप में आयोजकों और भाषण देने वालों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए थे। सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचने के बाद हरिद्वार पुलिस ने नरसिंहानंद और वसीम रिजवी जैसे कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।

फाइल फोटो: जेल

अब तीन दिन की धर्म संसद के ऐलान को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को देखते हुए प्रशासन ने नरसिंहानंद को लिखित नोटिस जारी कर यह आश्वस्त करने के लिए लिखित जवाब मांगा था कि कार्यक्रम में कोई हेट स्पीच नहीं होगी, यदि होती है तो उसके लिए नरसिंहानंद जिम्मेदार होंगे। इस नोटिस का जवाब न मिलने के बाद प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। जिस कारण कार्यक्रम कैंसिल हो गया। अब यति नरसिंहानंद ने पैदल यात्रा करने का ऐलान किया है। लेकिन इससे पहले ही सूक्ष्म धर्म संसद के नाम से हुई बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!