मतदाता सूची से कहीं आपका नाम तो गायब नहीं, आज ही देखें मतदाता सूची….
18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं के भी बनेंगे वोट,,क्या-क्या दस्तावेज ज़रूरी, देखें पूरी खबर...
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: अगर आप आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने का मन बना चुके हैं तो जरा एक बार वोटर लिस्ट पर भी नजर डाल लें। क्योंकि ऐसा ना हो कि आप वोट डालने जाएं और लिस्ट से नाम गायब मिलने पर आपको मायूस लौटना पड़े।
दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं, वहां आज 07-11-2021 रविवार और 13-11-2021 शनिवार,21-11-2021 रविवार व 27-11-2021 शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी। जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा।
———————————
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं…
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
या
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी
————————————
वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें..
यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।
————————————
उप जिलाधिकारी से संपर्क करे….
यदि कहीं पोलिंग बूथ पर बीएलओ मौजूद नहीं है या फिर मतदाता का नाम जोड़ने संशोधित करने में आनाकानी करते हैं तो अपने अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।