पंच👊नामा
पिरान कलियर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में “ड्रिंक एंड ड्राइव” अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में धनौरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे में धुत बुलेट सवार युवक को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो अन्य साथियों पर भी कार्रवाई की गई। दरअसल धनौरी पुलिस को सूचना मिली कि बारात में जा रहे बुलेट सवार तीन युवक अपने मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज कर रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन रहा था।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ तुरंत कार्रवाई की और चेकिंग के दौरान बुलेट सवार युवकों को रोका। पुलिस ने जब बुलेट चालक को रोका और एल्कोमीटर से जांच की, तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और अन्य दो युवकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया। युवकों पर बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, मोडिफाइड साइलेंसर और ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए बुलेट को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने लंबा चालान काटा। बारातियों और अन्य लोगों ने काफी सिफारिशें कीं, लेकिन पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए चालक को जमानत पर छोड़ा और बारात को रवाना किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि “ड्रिंक एंड ड्राइव” अभियान के तहत किसी भी नियम तोड़ने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
—————————————
नशे में वाहन चलाने से बढ़ रहे सड़क हादसे…..
देश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या के पीछे सबसे बड़ी वजह नशे में वाहन चलाना बनती जा रही है। शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन के बाद गाड़ी चलाने से न केवल चालक की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि अन्य निर्दोष लोगों की जिंदगी भी जोखिम में होती है। हरिद्वार जैसे शहरों में “ड्रिंक एंड ड्राइव” अभियान चलाकर पुलिस ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा कि नशे में वाहन चलाना केवल एक अपराध नहीं, बल्कि समाज के प्रति गंभीर गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए सभी नागरिकों को जिम्मेदारी से वाहन चलाना चाहिए और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।