पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: शादियों के सीजन में ऋषिकेश में बड़ा हादसा सामने आया। भाजपा नेता भगत राम कोठारी के बेटे के रिसेप्शन के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और राहगीरों को रौंद डाला। इस हादसे में राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
हादसा उसे वक्त हुआ जब त्रिवेंद्र पवार वेडिंग पॉइंट से निकलकर अपने कार में सवार हो रहे थे। हादसे में दूसरे मृतक की पहचान माजरी लालतप्पड़ निवासी गुरजीत सिंह के रूप में हुई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसा देहरादून हाईवे पर फ्लाईओवर के पास स्थित वेडिंग प्वाइंट के बाहर हुआ।राजधानी देहरादून में हाल ही में तेज रफ्तार के चलते एक भीषण सड़क हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार देर रात ऋषिकेश में देहरादून रोड पर एक ट्रक शहर की ओर बढ़ते हुए वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़े लोगों और वाहनों को कुचलता हुआ निकल गया। गुरजीत सिंह 35 वर्षीय निवासी माजरी लालतप्पड़ की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि राज्य आंदोलनकारी और यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार और रोहिणी दिल्ली निवासी जतिन को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया। डॉक्टर ने त्रिवेंद्र सिंह पवार को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने नाकेबंदी कर जल्द से जल्द ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वहीं हादसे में यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष की मौत की खबर से उत्तराखंड क्रांति दल में शोक की लहर दौड़ गई। यूकेडी नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने भी त्रिवेंद्र सिंह पवार के निधन पर शोक जताया है।