राजनीतिहरिद्वार

चुनावी खेल में अकरम प्रधान की “मास्टर स्ट्रोक” दो दिन में कांग्रेस की सियासी हवा तेज..

महमूदपुर के बाद बेड़पुर की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, समर्थन बढ़ा, विरोधियों के खेमे में बेचैनी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत चुनाव में अब वह दौर आ चुका है, जब उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हर तरफ जनसभाओं और रैलियों का शोर है, और चुनावी बिसात पर चालें तेज हो गई हैं। इसी सियासी दांव-पेच में कांग्रेस अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हाजरा बानो, अकरम प्रधान की अगुवाई में, अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए आगे बढ़ रही हैं।महमूदपुर में आयोजित शानदार और सफल जनसभा के बाद बेड़पुर में भी कांग्रेस ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। इस सभा में भारी भीड़ और गगनभेदी नारों ने सियासी माहौल में गर्मी ला दी। सभा को संबोधित करते हुए अकरम प्रधान ने जनता से कांग्रेस की नीतियों को अपनाने और विकास के एजेंडे पर भरोसा जताने की अपील की। उन्होंने कलियर को एक आदर्श नगर पंचायत में बदलने का विजन साझा किया, जिससे लोगों का भरोसा और भी मजबूत हो गया।बेड़पुर की जनसभा में सबसे खास बात अल्वी समाज के कुछ महत्वपूर्ण लोगों का कांग्रेस प्रत्याशी को खुला समर्थन देना रहा। अकरम प्रधान ने इन जिम्मेदार लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनके समर्थन का आभार प्रकट किया।गौरतलब है कि बीती रात महमूदपुर की विशाल जनसभा में सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद और कई बड़े नेताओं की मौजूदगी ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल को एकतरफा कर दिया है। इस रैली के बाद चुनावी समीकरण बदलते हुए दिखाई देने लगे हैं। बेड़पुर की सभा ने एक बार फिर कांग्रेस की रणनीति को धार दी और हाजरा बानो की उम्मीदवारी को जीत की ओर और मजबूत कर दिया। अकरम प्रधान के नेतृत्व में बढ़ते जनसैलाब ने विरोधी खेमे में हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस के लिए लगातार बढ़ती रैलियां और समर्थन इस ओर इशारा कर रही हैं कि कलियर नगर पंचायत के किले को फतेह करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आने वाले वक़्त में ये तस्वीर साफ हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!