
पंच👊नामा
पिरान कलियर: हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के सालाना उर्स में दरग़ाह साबिर पाक में सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में सूफी राशिद साबरी ने जश्न-ए- बाबा फरीद बड़ी अक़ीदत और मुहब्बत के साथ मनाया। कुल शरीफ़ के बाद देश के अमनो अमान के लिए दुआ की गई। देर रात तक महफ़िल-ए-समा का दौर चला, जिसमे कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़े। आस्था की नगरी पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में हर साल सूफ़ी राशिद साबरी की और से साबिर पाक के पिरोमुर्शिद हज़रत बाबा फरीद गंज शकर का कुल शरीफ अदा किया गया। सूफी राशिद साबरी ने बताया कि दरगाह साबिर पाक के सज्जादा नशीन शाह अली एजाज़ साबरी की सरपरस्ती में जश्न बाबा फरीद मनाया गया। जश्ने बाबा फरीद में कुल शरीफ किया गया। कुल शरीफ के बाद देश में अमनो अमान की दुआ की गई। देर रात तक महफ़िल-ए-समा का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए कव्वालों ने साबिर पाक, बाबा फरीद की शान में कलाम पेश किए। सूफियाना कलाम सुनकर अकीदतमंद झूमते नजर आए। इस अवसर पर शाहबजादा शाह यावर एजाज़ साबरी, सज्जादा प्रतिनिधि शाह सुहैल मियां, दरगाह बाबा जिलानी के खास खादिम सूफी राशिद साबरी, हाफिज सऊद साबरी, मुनव्वर अली साबरी, आदि मौजूद रहे।