
पंच👊नामा
रुड़की: हरिद्वार जनपद के टोडा अहतमाल गांव में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष तक जा पहुंचा। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए और कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली रुड़की में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम टोडा अहतमाल निवासी राधा पत्नी मुकेश की शिकायत पर ग्राम प्रधान वाजिद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरी ओर, जितेन्द्र कुमार पुत्र सेठू निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर अहतमाल की शिकायत पर राधा समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ लक्सर को सौंपी गई है, जो दोनों पक्षों के बयान और घटनास्थल का निरीक्षण कर तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान वाजिद की ओर से आरोप है कि वह मनरेगा के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य को शांतिपूर्वक करवा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष ने आकर काम रुकवाया और विवाद खड़ा कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल का कहना है कि “ग्राम टोडा अहतमाल में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर तत्काल पुलिस टीम भेजी गई, जिसने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
दोनों पक्षों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है, जिनके आधार पर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। घटना के वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी का प्रसार न करें, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो।