
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिकनगर से कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के समर्थक की कनपटी पर पिस्टल तानने की घटना का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा का समर्थक बताए जा रहे आरोपी के पास असली नहीं, बल्कि खिलौना पिस्टल थी।
पुलिस का यह भी दावा है कि दोनों के बीच गलतफहमी के कारण विवाद हुआ और एक पक्ष ने इसको बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। हालांकि, चुनाव में जब लाइसेंसी असलहें थाने-कोतवाली में जमा कराए जा चुके हैं, ऐसे में राजीव शर्मा का कथित समर्थक रात के समय खिलौना पिस्टल लेकर क्यों घूम रहा था, ऐसे कई सवालों के जवाब अभी बाकी हैं।
—————————————शिवालिकनगर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी सुधीर कुमार जोशी ने चौकी गैस प्लांट में तहरीर देकर बताया था कि रात के समय गुप्ता प्रोविजन स्टोर के पास चुनावी चर्चा के दौरान खुद को भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा का समर्थक बताने वाले एक व्यक्ति ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर धमकी दी।
सुशीर जोशी का कहना था कि चुनाव में उनकी यूनियन ने कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा को समर्थन दिया है, इसलिए राजीव समर्थक ने धमकी दी है। हालांकि, देर रात की घटना को लेकर आरोपी ने अगले दिन पुलिस से शिकायत की, इसलिए पुलिस शुरू से ही घटना को संदेह की नजर से देख रही थी।
बहरहाल, पुलिस ने पड़ताल की तो आरोपी का नाम आशुतोष यादव उर्फ आशू निवासी N- 316 शिवालिक नगर सामने आया। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। तब आशुतोष यादव के पास शौकिया खिलौने वाली पिस्तौल थी।
पुलिस का दावा है कि इसी कारण सुधीर कुमार जोशी को यह गलतफहमी हुई कि उनके पास रिवाल्वर है। जांच में रिवाल्वर या पिस्टल तानने की कोई पुष्टि नहीं हुई। धमकी देने की बात भी सामने नहीं आई। पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच गलतफहमी के कारण विवाद हुआ।
—————————————
चुनाव में खिलौना पिस्टल की एंट्री…..चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में लाइसेंसी असलहे थानों में जमा कराए गए हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि कोई व्यक्ति खिलौना पिस्टल लेकर घूम रहा है तो उसकी मंशा पर सवाल उठने भी स्वभाविक हैं। इस प्रकरण से चुनाव के दौरान खिलौना पिस्टल से डराने धमकाने की आशंका से भी नहीं इनकार नहीं किया जा सकता है।